Translate

Wednesday, September 27, 2017

एक ही परिवार के 13 जनो को एक बोलेरो ने रौंदा

एक ही परिवार के 13 जनो को एक बोलेरो ने रौंदा

भरतपुर । राजस्थान के धौलपुर में एन एच 11 बी पर कंचनपुरा गाँव के समीप देवी माता की मनोती पूरी करने जा रहे एक ही परिबार के 13 जनो को एक बोलेरो ने रौंद दिया जिनमे से सात जनो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 6 जनो को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के शिकार सभी लोग धौलपुर में बाडी के बेराबाग गाँव के रहने बाले बताये गए है जो करोली-सरमथुरा मार्ग स्थित बिलोनी माता के मंदिर में झंडा चढ़ाने जा रहे थे और हादसे के समय सड़क किनारे एक होटल पर चाय पी रहे थे।सरमथुरा थानाधिकारी युधिष्ठिर ने बताया कि मृतको में मानदेई, कुबर सिंह,ईश्वर देई, धर्मेंद्र,रश्मि, शशि तथा सुंदर सिंह के नाम शामिल है। मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया।

कृष्ण कांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: