आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री के घर से पोषाहार को लेकर जा रहे क्रेता और ग्रामीणों में भिड़त
जंगबहादुरगंज ।पसगवां कोतवाली के ग्राम खड़सरा में आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री के घर से पोषाहार को लेकर जा रहे क्रेता और ग्रामीणों में भिड़त हो गई ।बताते चले कि खड़सरा निवासी धर्मेंद्र कुमार ने कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उनके गांव का रवींद्र आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुरजदेवी के घर से दो बोरी पोषाहार साईकल से लेकर अपने घर जा रहा था।रास्ते में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के घर से 100 मीटर दूर धर्मेंद्र कुमार आदि ने पोषाहार पकड़ लिया ।इसी दौरान क्रेता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पक्ष के मध्य विवाद हो गया।पोषाहार रास्ते में गिर पड़ा ।संख्याबल में अधिक होने के कारण क्रेता आंगनबाड़ी पक्ष के लोग पोषाहार सड़क से उठा ले गए लेकिन इस दौरान वीडीओ बना लिया ।धर्मेंद्र कुमार ने पसगवां कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर जांच कराने की मांग की है। उधर सुरजादेवी की टिटिप्पणी नहीं मिल सकी।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment