Translate

Tuesday, September 26, 2017

बजरंगी व प्रशासन के सहियोग से मृतकबन्दर का हुआ अंतिमसंस्कार

बजरंगी व प्रशासन के सहियोग से मृतकबन्दर का हुआ अंतिमसंस्कार

आगरा ।। डीएम ऑफिस से फोन के बाद भी नही उठाया गया मृत बंदर बताते चले कि कलेक्ट्रेट की बाउंड्री पर तारों में फस एक बंदर की दर्द नाक मौत हो गयी थी जिसकी किसी भी आलाधिकारी ने उठवाने की जुर्रत नही की वही
मृत बंदर को लेकर बजरंगी एडीएम सिटी के कार्यालय में जाकर जमकर नारेबाजी करने लगे और कहा कि सुबह से सूचना देने के बाद भी मृतकबन्दर नही उतारा गया था। बजरंगियों का फूटा गुस्सा जमकर लगाए प्रशासन मुर्दाबाद के नारे वही बजरंगियों के आक्रोश के आगे एडीएम सिटी ने कुर्सी छोड़ पूरे मामले का संज्ञान में लिया और मृत बंदर के तत्काल विधिवत अन्तिम संस्कार कराने की बात करते कही। और बजरंगी व प्रशासन के सहियोग से मृतकबन्दर का अंतिम संस्कार विधिवत कराया गया।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: