Translate

Tuesday, September 26, 2017

बड़े धूमधाम से निकली गयी राम बारात

बड़े धूमधाम से निकली गयी राम बारात

आगरा ।। जिले के कस्बा बरहन में बड़े धूमधाम से राम बारात निकाली गई  राम बारात बरहन के नगला छबीला के प्राइमरी स्कूल से बैंड बाजे के साथ निकाली गई ।राम बारात में आधा दर्जन से  ज्यादा झांकियां रही वही काली की झाँकी एवं रीछ झाँकी को देख करे लोग मन मुद हो गए रामबारात ताल मुहल्ला होती होइ पुराने थाने रेलवे फाटक से मेन चौराहे होती हनुमान चौराहे से एत्मादपुर रोड जनकपुरी चन्र्द वाटिका पर जा करे समाप्त हुई रामबारात का फीता भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तौमर ने काटा राम जी की आरती उतारी राम बारात में  मौजूद रहे ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: