Translate

Tuesday, September 26, 2017

28 को मनाया जाएगा भगवान् शांतिनाथ का मोक्ष लाडू महोत्सव

28 को मनाया जाएगा भगवान् शांतिनाथ का मोक्ष लाडू महोत्सव

फ़िरोज़ाबाद।। कोटला रोड सटहत श्री रत्नत्रय नशिया जी जैन मंदिर में आयोजित वार्ता के दौरान आचार्य चैत्य सागर महाराज ने वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया श्रीमती गुलबदेवी की क्षुल्लिका दीक्षा व भगवान शेतलनाथ का मोक्ष लाडू महोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के साथ 28 सितम्बर को धूमधाम से मनाया जायेगा। आयोजको में वर्षा योग कमेटी के महामंत्री अनुज जैन और पीआरओ संजय जैन ने बताया यह आयोजन आचार्य चैत्य सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में होगा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: