जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने जनपद में स्वास्थ्य इकाईयों की क्रियाशील जननी सुरक्षा योजना, एवं शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, जनपद में प्रथम संदर्भन इकाईयों पर सिजेरियन प्रसव, नियमित टीकाकरण सत्यापन एवं सत्र अनुश्रवण, संचारित परिवार नियोजन गतिविधियों की प्रगति, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रगति, पोषण पुर्नवास केन्द्र एवं वित्तीय प्रगति, राष्ट्रीय कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति आदि की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि ज्यादातर सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 की लक्ष्य के अनुरूप प्रगति कम है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिये कि यदि किसी सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 की लक्ष्य के अनुरूप कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गयी तो सम्बन्धितों के विरूद्ध कार्यवाही करने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि संस्थागत प्रसव कराये जायें। आशाओं एवं ए0एन0एम0 को निर्देश दें कि ज्यादातर प्रसवों को संस्थागत ही करवायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन महिलाओं का प्रसव संस्थागत होने से पहले उनका बैंक खाता खुलवाकर भुगतान समय से किया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जो कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही कर रहे हैं वे अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें ताकि भविष्य में कार्य में शिथिलता बरतनें का साहस न करें। नियमित टीकाकरण एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के साथ-साथ सक्षम अधिकारी द्वारा बराबर मानीटरिंग भी करायी जाती रहे।जिलाधिकारी ने सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिये कि अपनी भ्रमण रिर्पोट में क्या कार्य किये गये हैं उसकी रिर्पोट व फोटो प्रतिदिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 भ्रमण कर चेक करें। जहां पर जो कर्मचारी अनुपस्थित पाये जायें तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, एवं चिकित्सक स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment