Translate

Tuesday, September 26, 2017

विघालयो मे शौचालय , नल आदि की असुविधा के चलते , बच्चो की शिक्षा हो रही बाधित

विघालयो मे शौचालय , नल आदि की असुविधा के चलते , बच्चो की शिक्षा हो रही बाधित

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी विकास खण्ड पसगवाॅ के अन्तर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विघालय इब्राहिमपुर  , प्राथमिक विघालय पसगवाॅ, प्राथमिक विघालय मुल्लापुर आदि कई विघालयो मे नल ,शौचालय व भवन की स्थिति खराब बनी है , जिसकी लिखित शिकायत विघालय के प्रधानाध्यापक द्वारा उच्चाधिकारियो को की जा चुकी है ,अभी तक कोई सुधार नही हो सका है।विघालय की छतो से पानी टपकता रहता है ।साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नही है ।इन कारणो के चलते बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।प्रधान द्वारा भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है ।जब कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयास कर रही है कि शौचालय की व्यवस्था विघालयो मे सही होनी चाहिए ।बच्चो के पानी पीने के लिए नल भी नमूना बनकर रहगया है ।नल के पास गन्दगी का अम्बार लगा रहता है ।गाॅव के निवासियो का कहना है कि इस विघालय मे तो बरसात मे इतना पानी भर जाता है कि बच्चे तो बच्चे अध्यापक भी निकल नही पाते है ।ग्रामीणो ने  कहना है कि इन समस्याओ से निजात मिलनी चाहिए ताकि बच्चो की शिक्षा सुचारू रूप से हो सके ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: