पुलिस प्रशासन की सह पर फल फूल रहा है स्मैक का कारोबार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
रायबरेली । सलोन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत इन दिनों क्षेत्र में हो रही गोकशी और स्मैक का कारोबार पुलिस के संरक्षण से जोरों पर चल रहा है। वहीं स्थानीय पुलिस इस मामले से अंजान बनी हुई है। क्षेत्र में लगातार गोकशी की घटनायें हो रही है क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को अवगत भी कराया जाता है लेकिन पुलिस द्वारा इन शिकायत कताओं की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। बल्कि जो भी शिकायतकर्ता होता है पुलिस उसे प्रताडित करने लगती है। इस बात से क्षेत्रीय लोगों में भय का महौल व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार सलोन कस्बे में पुलिस की मिली भगत से स्मैक का कारोबार अपनी उचाईयों को छू रहा है। वहीं पुलिस इस मामले को दबाने में जुटी रहती है एवं लगातार गोकाशी क्षेत्र में हो रही है। लेकिन पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जो चर्चा का विशय बनी रहती है। गांजा बेचने वालंे लोगों में से एक ने नाम न छापने की षर्त पर बताया कि पुलिस को अपनी तरफ मिलाकर यह काम होता है। जिससे पुलिस हम लोगों के ऊॅपर कोई भी कार्यवाही नहीं करती है। हम लोग भी पुलिस का पूरा सहयोग एवं हर तरह से उनकी मदद के लिए खड़े रहते है। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने भी बताया कि पुलिस द्वारा स्मैक कारोबारियों को खुले आम संरक्षण प्रदान करने से यह कारोबारी क्षेत्र में आतंक मचा रखा जिससे क्षेत्र की जनता अपने आपकों असुरक्षित महसूस करती है।
No comments:
Post a Comment