Translate

Wednesday, September 27, 2017

आई0जी0आर0एस0 प्रणाली पर दर्ज सन्दर्भों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु नवीन व्यवस्था लागू

आई0जी0आर0एस0 प्रणाली पर दर्ज सन्दर्भों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु नवीन व्यवस्था लागू


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। आई0जी0आर0एस0 अपर जिलाधिकारी एवं नोडल अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी , समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार, समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि विशेष सचिव, मा0 मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश शासन लोक शिकायत अनुभाग-5 के पत्र संख्या-161 चैतीस/लो0शि0-5/2017  06 सितम्बर का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसमें जनसुनवाई आई0जी0आर0एस0 प्रणाली पर सम्बन्धित विभागों के जनपदीय व अधीनस्थ अधिकारियों को आॅनलाइन शिकायत सीधे प्रेषित करने का विकल्प उपलब्ध न होने के कारण आमजन द्वारा समस्त शिकायतें वर्तमान में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को प्रेषित की जा रही हैं जिसके कारण जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के स्तर पर शिकायतें अत्यधिक संख्या में दर्ज हो रही हैं जिसको दृष्टिगत रखते हुए जनसुनवाई आई0जी0आर0एस0 प्रणाली पर दर्ज सन्दर्भों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु नवीन व्यवस्था लागू की गयी है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त अन्य जनपद,तहसील,ब्लाॅक, थाना स्तरीय विभागीय अधिकारियों के समक्ष भी अपनी शिकायत आॅनलाइन दर्ज कराये जाने का विकल्प आई0जी0आर0एस0 प्रणाली पर आम जन को उपलब्ध करा दिया गया है। मा0 सांसद ,मा0 विधायकगण द्वारा मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रेषित की जाने वाली शिकायतों, सन्दर्भों को सीधे जनपद में नियुक्त विभिन्न विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किये जाने का विकल्प उनके आई0जी0आर0एस0 लाॅग-इन आई0डी0 पर उपलब्ध करा दिया गया है। उपरोक्त में दी गयी नवीन व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन कराये तथा अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का कष्ट करें



No comments: