स्वच्छ भारत अभियान के तहत " स्वच्छता पखवाड़ा" के तहत आयोजित कर निकाली रैली
उन्नाव ,नवाबगंज।।नगर के श्याम लाल इंटर कालेज में स्वच्छ भारत अभियान के तहत " स्वच्छता पखवाड़ा" के तहत आयोजित कर निकाली जा रही रैली जहाँ एक ओर इस अभियान के माध्यम से आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही हैं.! वही दूसरी तरफ कालेज के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद कालेज में व्याप्त गन्दगी, और दुर्व्यवस्था का साम्राज्य स्थापित कर रहें हैं। रैली और अभियान को धता बता कर कालेज में गंदगी के बाबत पत्रकारों द्वारा सवाल पूछने पर उग्र हुये प्रधानाचार्य ने कहीं से भी यह नही स्वीकारा की प्रभारी होने के नाते शिक्षा मन्दिर में सफाई रखना उनकी नैतिक जिम्मेवारी के तहत आता हैं। क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली। रैली में क्षेत्र के स्कूल, कालेज, मदरसे के लगभग 400 बच्चो व शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता की जानकारियां दी गयी वही श्याम लाल इंटर कालेज नवाबगंज के एनसीसी के छात्रों व कमांडरों ने रैली का नेतृत्व किया लेकिन देखी जा सकती थी स्वच्छता की कालेज में असली तस्वीर। 4 साल के बच्चे जहाँ जागरूकता के लिये दौड़े, वही कालेज के प्रधानाचार्य ने नही माना कालेज में गंदगी। कालेज में जगह जगह बड़ी घास व जानवरों ने जमाया कब्ज़ा इस बात का प्रमाण है कि स्वच्छता मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां। साथ ही प्रधानाचार्य ने कहा कि बजट नही तो कहा से कराये सफाई । इस दौरान रैली में विशेष रूप से सतेंदु महाजन सीओ एवम Lt.संतोष तिवारी,सूबेदार कमलजीत, हवलदार भूपेंद्र सिंह सीनियर ऑफिसर ,ध्रुव,सीनियर अंडर,ऑफिसर आदि मौजूद रहे ।।
उन्नाव नवाबगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment