दबंगो ने गरीब ठेलवाले से अभद्रता और पिटाई की
प्रमुख़ समाजसेवी ने एसओ जसराना को कराया अवगत और एसओ साहब ने कहा पहले पकड़वा लो किसी से फिर देखते हैं
फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के पटीकरा नहर पुल पर एक गरीब ठेलवाले के पास कुछ बुलेट पर सवार दबंग युवक आये और सिगरेट मांगी देने पर जब उसने पैसे मांगे तो उससे अभद्रता की गयी। इतना ही नहीं कुछ देर बाद फिर आये और फिर अभद्रता की। ये जानकारी देते हुए प्रमुख समाजसेवी प्रवीण शास्त्री ने बताया इस बारे में जब थाना प्रभारी जसराना को अवगत कराया तो उन्होंने मामले को गम्भीरता से न लेते हुए लापरवाही भरा बयान दिया कि कुछ लोगो से उन युवको को पकड़वा लो फिर देखते हैं। शास्त्री जी का कहना था अब कोई इनसे पूछे अगर उन्हें खुद ही कुछ लोगों से पकड़वा लिया जाता तो फिर इनकी क्या जरूरत पड़ती। फ़िलहाल इस बारे में उन्होंने संबंधित उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment