मिनी मैराथन की तैयारी में जुटे बच्चे ,गांधी जयन्ती पर होगा आयोजन
5 कि०मी० लम्बी होगी मैराथन , लगभग 200 बच्चों सहित 500 लोग लेंगे भाग
मंडी समिति से नगरपालिका तक होगी मैराथन
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।नगर के उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी के बच्चों तथा शिक्षकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गए स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन किये जा रहे मिनी मैराथन का आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं।स्कूल के बच्चे और शिक्षक अवकाश होने के बाबजूद पूरे जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटे हैं, उत्साहित शिक्षक तथा बच्चे रोजाना सुबह टी शर्ट पहन 5 किलोमीटर दौड़ का अभ्यास कर रहे हैं। ज्ञात हो कि स्कूल द्वारा 2 अक्टूबर को 5 कि०मी० की मिनी मरथान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 200 बच्चों सहित 500 लोग प्रातः 5 बजे मंडी समिति से सरैया, नत्थू तिराहे, बाज़ार गंज, बरबर चौराहे होते हुए नगर पालिका तक नगरवासियो को स्वच्छता के महत्त्व बताते हुए जायेंगें।कार्यक्रम का समापन नगर पालिका परिसर में होगा जिसमें गांधी जी की प्रतिमा पर मालार्पण कर ध्वजारोहण होगा तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा नगर के 10 प्रमुख चौराहों पर लगाये गए बड़े कूड़ेदानों का अनावरण होगा, बच्चे 100 ठेलेवालों से कूड़ा न फ़ैलाने का अनुरोध करते हुए उनको कूड़ेदान देंगे, नगर पालिका के 100 सफाईकर्मियों को बच्चे सुरक्षा जैकेट देंगे और अंत में बच्चे मोहम्मदी की स्वच्छता के लिए नगर पालिका के कोष में 1,21,000 का नगद सहयोग करेंगें। कार्यकम के संयोजक तथा वरिष्ठ शिक्षक पी० एस० मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश बच्चों में देशभावना तथा स्वच्छता की भावनाओं को प्रेरित करना है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment