Translate

Thursday, September 28, 2017

शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर भक्तगणों ने महागौरी का पूजन अर्चन कर मांगी मुरादे



शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर भक्तगणों ने महागौरी का पूजन अर्चन कर मांगी मुरादे

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
रायबरेली। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर भक्तगणों ने महागौरी का पूजन अर्चन कर मन की मुरादे मांगी। भक्तो द्वारा किये गये हवन की समिधा से वातावरण भक्तिमय हो गया वही चारो ओर कन्या भोज की धूम रही। कस्बे के महात्मा गांधी मार्ग स्थित राम जानकी मंदिर मे मां के दरबार को भव्य सजाया गया। इसके पष्चात भक्तगणों ने आरती उतारी। दुर्गा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने शिव विवाह का सजीव मंचन कर लोगो को भाव विभोर कर दिया। मंदिर परिसर से ढोल नगाड़ो व गाजे बाजे के साथ शिव बारात निकली। जो सर्राफा मण्डी, चिकमण्डी, तिकोनापार्क ,सब्जीमण्डी, गल्ला मण्डी मेनरोड होते हुए मंदिर परिसर पहुंची। षिव बारात देखने के लिए भक्त गणो का हुजूम उमड़ पड़ा। भक्तिमय कार्यक्रम मे बंषी गुप्ता, बउवा गुप्ता, बजरंगी सेानी,शिवागुप्ता, बिन्नू सोनकर, गौरव गुप्ता, शिवम त्रिवेदी, अमित गुप्ता, गोलू गुप्ता, प्रवीण कौशल, शुभम गुप्ता आदि का विषेश योगदान रहा।

No comments: