मोहर्रम के पांचवी का आलम का जुलूस बड़े अकीदत के साथ इमामबाड़ा बाजार खुर्द से निकाला गया
मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी ।।मोहर्रम के पांचवी का आलम का जुलूस बड़े अकीदत के साथ इमामबाड़ा बाजार खुर्द से निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया जुलूस से पहले इमामबाड़े में मौलाना हैदर हुसैनी सुल्तानपुरी ने मजलिस कोखिताब करते हुए कहा कि रसूल के नवासे और हज़रत अली के बेटे ने कर्बला के मैदान में जो कुर्बानी पेश कि उसकी नजीर आज तक पूरी दुनिया में नहीं मिलती है उन्होंने हक इंसानियत भाईचारा और आतंकवाद के खिलाफ शहादत पेश की इमाम हुसैन ने छह माह के अली असगर से लेकर जवान बेटे की कुर्बानी कर्बला के मैदान में पेश कीऔर इसलाम और नमाज को बचाया इसके बाद अंजुमन हुसैनिया के मातम दारो ने या हुसैन की सदाओं के बीच अलम का जुलूस निकाला जो शुक्लापुर ,देवी स्थान, नत्थू चौराहा ,पुततनी चौराहा तालिब अली चौराहा लक पेड़ा सरैया कटटा होते हुए इमामबाड़े में निर्धारित समय पर समाप्त हुआ इस जुलूस का नेतृत्व मोहम्मद हसन नकवी एडवोकेट और आलिम रजा ने किया इसमे प्रमुख रूप से मोहम्मद अब्बास नकवी मेराज हुसैन जहीर हसन कासिम जैदी अकरम रिजवी मोहम्मद सईद मोहम्मद अहसन अच्छन जैदी वहीद हसन मोहम्मद राशिद नजफ अली कुमैल अली जमन अली सहित बड़ी संख्या में मातम दार मौजूद रहे ,जुलूस मे महिलाओ ने भी शिरकत कर खिराजेअकीदत पेव की ।जुलूस मे कोतवाल डीके सिह एस एस आई उमेश यादव कस्बे के दरोगा जेपी यादव एस आई देश पाल सहित भारी तादाद मे पुलिस बल मौजूद रहा वही पाचवी का जुलूस मोहर्रम कमेटी ने श्री राम बरात के चलते तय समय से पहले इमामवाडे मे समाप्त किया जिसकी सभी ने सराहना की ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment