Translate

Thursday, September 21, 2017

हाई स्कूल मीत खेड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष  संस्कृति कार्यक्रम कर मनाया गया

हाई स्कूल मीत खेड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष  संस्कृति कार्यक्रम कर मनाया गया

नवाबगंज।उन्नाव।।जनपद के ब्लाक नवाबगंज के हाई स्कूल मीत खेड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष  संस्कृति कार्यक्रम कर मनाया गया जिसमें बच्चो ने बन्दे मातरम और  गीत राष्ट्रीयगीत सुनाया स्वागत गीत ,सरस्वती गीत आदि कर्यक्रम हुये फिर प्रधानाचार्य सुमन लाता वर्मा ने बच्चो को पंडित दीनदयाल के बारे में बहुत सारी बाते बताया और हम आप को बातये की सुमन लाता ने स्कूल में बच्चो को बहुत ही अच्छी शिक्षा दे रही है मालूम नही होता कि ये सरकारी स्कूल है इतनी अच्छी व्यवस्था है यह की क्लास की व्यवस्था सभी बच्चे ड्रेश में ही आते है सुमन लाता ने काफी समान अपने खर्चे से किया है और जादा तर ध्यान बच्चो की पढ़ाई पे देती है अगर ऐसे ही सभी प्रधानाचार्य और टीचर अपने स्कूल पे ध्यान दे तो सरकारी स्कूलों की पढाई बहुत अच्छी हो जायेगी जितनी मेहनत सुमन लाता जी कर रही है बच्चों की पढ़ाई का पुरा ध्यान रखती है ।

नवाबगंज उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: