Translate

Saturday, March 7, 2020

जिम्मेदार सरकार का उडा रहे मखौल, पंचायत में मेन रोड पे दलदल


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। विकासखंड के पंचायत बहादुर नगर में कुछ दिन पहले एक ई रिक्सा दलदल के कारण लौट गया था कुछ ग्रामीणो का कहना है दलदल के सामने मकान मालिक ने रेप बना रखा है मकान मालिको  का कहना है कि  मकान के सामने गोबर आदि इकट्ठा है इसी कारण ज्यादा दलदल है बात की जाये कि क्या पूरी पंचायत मे दलदल नही है ? दलदल पूरी पंचायत में है जिम्मेदार नही सुन रहै  अगर प्रशासन जिम्मेदारो पर कार्यवाही करे तो कार्य को लगते देर न लगे।जिन्दबाबा मार्ग पर पंचायत का ही नही बल्कि पड़ोसी गांव तक के लोग निकलते है पंचायत में कही नही सड़क बनी है केवल  प्रधान के मकान तक ईण्टर लांकिग बनी है  वाकी कुछ नही। पंचायत बहादुर नगर में दलदल बढ़ता जा रहा जिसकी सूचना १०७६ व तहसील दिवस श्रीमान मुख्यविकास अधिकारी को भी दी  लेकिन सुनवा धुनवा मौन रहे वही सरकार बड़े बड़े वादे कर रही है दलदल में  हादसा होने का कारण  है  जिम्मेदार मौन है सरकार ने लंवा चौड़ा बजट दिखावे के लिए बनाया है।

लखीमपुर खीरी से दीन मोहम्मद की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: