Translate

Friday, May 1, 2020

भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को बताई समस्या


बिलारी।। मोदी योगी रसोई के नाम पर गरीबों का राशन हडपे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा के बिलारी और कुंदरकी नगर एवं ग्रामीण मंडलों के अध्यक्षों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर इसे गलत बताते हुए अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाने की मांग की है। ठाकुरद्वारा क्षेत्र के पूर्व सांसद द्वारा राशन हड़प कर मोदी योगी रसोई चलाने के आरोप के बाद क्षेत्र के सभी नगर अध्यक्ष सामने आ गए। एसडीएम बिलारी को ज्ञापन दिया आपूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि बिलारी क्षेत्र में ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है भाजपा नगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने ज्ञापन में कहा कि मोदी योगी रसोई जनता के सहयोग से चल रही है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: