Translate

Friday, May 1, 2020

500 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 15 भट्ठियां व अन्य उपकरण सहित करीब 20 कुंतल लहन किया गया नष्ट, 03 अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।।थाना मैलानी क्षेत्र के ग्राम सासिया कालौनी में पेशेवर सासिया जाति के व्यक्तियों द्वारा छोटे स्तर पर सैकड़ों साल से तथा बड़े स्तर पर करीब 30 वर्ष से अबैध कच्ची शराब का निष्कर्षण कर कारोबार किया जा रहा रहा था। जिसके विरुद्ध पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में आज दिनांक 28-04-20 को थाना मैलानी पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाया गया। अभियान में 500 लीटर कच्ची अबैध शराब बरामद हुई। 20 कुन्तल लहन नष्ट किया गया तथा 15 भट्टियां, स्थाई पक्के टेंक तोड़े गए एक ट्रक कोयला जेसीबी से मिट्टी में गोड़ाई कराकर निष्प्रयोज्य कराया गया। एक ट्रक जलावनी लकडी व शराब बनाने के 08 ड्रम एवं अन्य उपकरण लाकर थाने पर दाखिल किए गए।

1. वेद प्रकाश उर्फ वेदू पुत्र बद्री
2. सोनू पुत्र अशोक
3. मोनू पुत्र अशोक
4. अतिश उर्फ गोलू पुत्र राकेश
5. अमरजीत उर्फ पाले पुत्र स्व0 हरी मास्टर 
6. राहुल पुत्र राजू
7.शकील पुत्र हरवट

उपरोक्त सभी जाति सासिया निवासी ग्राम सासिया कॉलोनी थाना मैलानी खीरी के विरुद्ध धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भा0द0वि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। 03 व्यक्तियो को मौके पर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: