Translate

Wednesday, April 1, 2020

हमारी नेता सांसद सोनिया गांधी ने एक बार फिर यह साबित किया कि रायबरेली की जनता को मानती हैं वह अपना परिवार :कमल सिंह चौहान

सांसद सोनिया गांधी व प्रतिनिधि किशोरीलाल शर्मा का जताया आभार



रायबरेली।। काँग्रेस नेता कमल सिंह चौहान ने रायबरेली सांसद सोनिया गांधी द्वारा अपनी विकास निधि के 1 करोड़ 33 लाख की मदद रायबरेली की जनता को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जीवन रक्षक दवाओं,उपकरण व सामान खरीदे जाने हेतु निर्गत किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद सोनिया गांधी व उनके प्रतिनिधि किशोरीलाल शर्मा को सभी कांग्रेसियों व रायबरेली की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री चौहान ने कहा है कि हमारी नेता आदरणीय सोनिया जी रायबरेली को अपना घर व यहां की जनता को अपना परिवार मानती हैं।यह वह कई बार दिखा चुकी हैं।इस बार भी उन्होंने सबको बतला दिया है कि वह रायबरेली के दुःख, दर्द में बराबर की साझीदार हैं। कांग्रेस अध्यक्ष व रायबरेली सांसद सोनिया गांधी जी की मदद व उनके प्रतिनिधि किशोरीलाल शर्मा जी के प्रयासों से रायबरेली की स्वास्थ्य सेवाओं को संजीवनी मिल गई है। मास्क, पी पी ई किट, शू कवर, एप्रेन, सैनिटाइजर और आइसोलेशन वार्ड की संख्या बढ़ गई है। ऐसे समय में गरीब असहाय,व जरूरतमंद जनता के साथ खड़े होना ही सच्ची देशभक्ति है। कमल सिंह चौहान ने कहाकि सोनिया जी पर उनका ही वरदहस्त पाकर अस्तित्व में आये कुछ परजीवी, सियासी गिरगिट अनर्गल प्रलाप कर रहे थे, अब उनको करारा जवाब मिल गया है। उन्होंने कहाकि इन सियासी छरछन्दियों को अपने नाटक, भ्रष्टाचार व काले कारनामों से बाज आना चाहिए वरना रायबरेली की जनता बहुत महान है वह हमेशा सच के साथ ही खड़ी होती आयी है और आगे भी खड़ी होती रहेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: