Translate

Friday, April 24, 2020

ह्यूमिनिटी बढाने के लिए सहजन का प्रयोग अमृत समान : अशोक कुमार


कानपुर।। दिलीपनगर स्थित के वी के के अध्यक्ष एवं कृषि वैज्ञानिक  अशोक कुमार ने बताया कि विश्व की मानव जाति आज कोरोना वायरस के दंश से जो असामयिक मौते हो रही है सामान्य लोगो पर इसका असर कम दीखता है पर जिनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है उन पर असर अधिकतर  होता देखा गया है फिलहाल हमारे दिलीप नगर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र पर ह्यूमिनिटी बेस्टर जैसी 100फसलो की पैदावार पर शोध चल रहा है उनमे मोरि गा जिसे डर्मस्टिक अलावा भारतीय भाषा मे सहजन कहा जाता है का दैनिक आहार मे प्रयोग करना सबसे उत्तम औषधी के रूपमे समझा जाता है। हालाकि अन्य 99 उगाई जाने वाली फसलो पर शोध जारी है सहजन का पंचाग खास तौर पर इसकी पत्तियों मे कई प्रकार के खनिज तत्व पाए जाते है अलावा विटामिन प्रोटीन व मिनरल प्रचुर मात्रा मे पाया गया है वैज्ञानिक अशोक जी ने बताया किसानो को चाहिये पारम्परिक खेती जिसमे गेहू चावल आदि के अलावा सहजन की खेती करके लाभ कमाया जासकता है केन्द्र पर आयोजित कृषि चर्चा मे आए सैकड़ो किसानो को उन्होने सलाह दी उन्होने किसानो को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पंत्तप्रधान अर्थात अपने प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा सुझाए ग ए शोसल डिस्टेसिग के अलावा खुद को सेनेटाइज करने साथ ही घर की सफ सफाई के फार्मूले पर जो लगातार वे अपने संदेश मे देश वासियो को स्वास्थ्य के प्रति स्पष्ट करते रहते है जिसका अनुसरण आज विश्व की महाशक्ति कहा जाने वाला अमेरिका जो अब कर रहा है यह हमारे पन्त प्रधान की विवेकशीलता को प्रदर्शित करती है फिलहाल शरीर की ह्यूमिनिटी विस्तार के सहजन उपयुक्त पौधा है।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: