Translate

Wednesday, April 1, 2020

सरकारी राशन की दुकान पर निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न कम पाए जाने पर जांच


डीह,रायबरेली।। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिकायत पर वितरण शुरू होने से पहले पूर्ति विभाग की टीम ने छापा मारकर स्टाफ चेक किया जिसमें लगभग बीस कुंतल खाद्यान्न कम पाया गया जिस पर पूर्ति निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए खाद्यान्न को पास के कोटेदार के सुपुर्द कर दिया और अग्रिम कार्यवाही शुरू की। ग्राम पंचायत रायपुरटोडी के प्रधान प्रतिनिधि ताज मोहम्मद ने आपूर्ति विभाग को शिकायत की कि रायपुरटोडी कोटेदार जमुना प्रसाद द्वारा आज खाद्यान्न का वितरण कार्ड धारकों में किया जाना है लेकिन मौके पर खाद्यान्न गोदाम में कम है जिस पर पूर्ति निरीक्षक पुनीत शर्मा की टीम ने कोटेदार जमुना प्रसाद का स्टाक चेक किया जिसमें लगभग बीस कुंतल खाद्यान्न कम पाया गया जिस पर पूर्ति निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए खाद्यान्न को विरनावाँ गांव के कोटेदार श्याम लाल के सुपुर्द कर दिया एवं अग्रिम कार्रवाई शुरू की पूर्ति निरीक्षक पुनीत शर्मा ने बताया कि कोटे की जांच में  खाद्यान्न कम पाया गया है जिसमें खाद्यान्न को विरनावां के कोटेदार को सुपुर्द किया गया है एवं कोटेदार के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लिये पत्र लिखा गया है जाँच पूरी होने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: