Translate

Tuesday, April 28, 2020

फसल से बचे अवशेषों को जलाना समाजिक अपराध : अशोक कुमार


कानपुर । कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अशोक कुमार ने कहा जिन कीटों से उन्नत फसल किसानो को मिलती है फसल से बचे अवशेषों को जलाना समाजिक अपराध की श्रेणी मे आता है साथ ही वायु मण्डल भी दूषित होता है इससे खेत मे उन्नत फसल दिलाने वाले कीट मित्र मर जाते है इतना ही नही आज के आधुनिक युग मे जानवरों की लगातार कमतर बढती जा रही है जमीन मे उर्वरता शक्ति कम होती जा रही है फसल मे बढोतरी के नाम पर किसान रासायनिक की मार लगातार बढा रहा है यह गलत है इसी प्रकार सब्जी की फसल मे रख रखाव व उचित देख रेख का अभाव होने से फसलो मे कीडे लग जाते है ऐसी फसल को नियमतः जमीन मे गढा खोद  कीट लगी फसल गांड देना चाहिये पर किसान उसे खुले मे फेक देता है यह क्या गलत है।      

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: