Translate

Tuesday, April 28, 2020

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की मुक्ति के लिए किया मानसिक जाप एवं हनुमान चालीसा का पाठ


अमरपुर काशी,बिलारी।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरे विश्व एवं भारत देश को चपेट में आ जाने के कारण पूरे देश पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं उस से मुक्ति पाने हेतु आज मंगलवार के व्रत उपासना में प्रातः काल योग ध्यान पूजा के साथ पर्यावरण की पावन गोद में बैठ कर श्री गायत्री महामंत्र एवं मृत्युंजय महामंत्र के साथ-साथ नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत वीरा श्री हनुमान चालीसा का पाठ बजरंग बाण श्री राम स्तुति का पाठ किया एवं मृत्युंजय महामंत्र का तथा श्री राम जय राम जय जय राम विजय महामंत्र का जाप करके पूरे देश समाज अभिभावक छात्र छात्राओं के सुख समृद्धि की मंगल कामना किए इस अवसर पर आशीर्वाद लेते हुए 108 एंबुलेंस सेवा के एएमटी अंशुल शर्मा पायलट मुकेश कुशवाहा योग शिक्षक दानवीर प्रजापति उपस्थित रहे लालाराम यादव राहुल यादव एवं सामाजिक कार्यकर्ता मेघराज सैनी शिव मंदिर देवरी के पुजारी पंडित विनोद कुमार शर्मा एवं स्वच्छता प्रमुख रामस्वरूप बाल्मीकि ने भी शारीरिक दूरी के साथ कार्यक्रम में सहयोग किया तथा पूरे दिन गीता प्रेस गोरखपुर कि कल्याण मासिक पत्रिका के सेवा विशेषांक का स्वाध्याय किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: