Translate

Sunday, April 26, 2020

शिवगढ़ पुलिस टीम द्वारा वाँछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार


शिवगढ़,रायबरेली।। थाना शिवगढ रायबरेली थाना शिवगढ रायबरेली पुलिस टीम द्वारा 15.15 हजार रुपये ;कुल.45000 रुपये के 03 वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से 01 सैन्ट्रो कार व 01 अपाची वाइक व अन्य सामग्री वरामद.संक्षिप्त विवरण.पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रायबरेली व क्षेत्राधिकारी महराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्द कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनाँक 26/04/2020 को प्रभारी निरीक्षक थाना शिवगढ श्री राकेश सिंह व हमराही पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के  वाहन की चेकिंग के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0.428/2020,धारा.3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बंधित 03 अभियुक्तों 1मोहम्मद सिरताज पुत्र मोहम्मद लुकमान निवासी रामपुर खास थाना शिवगढ रायबरेली 2 मोहम्मद सिरताज पुत्र मोहम्मद लुकमान निवासी रामपुर खास थाना शिवगढ रायबरेली मोहम्मद आलम कुरैसी पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी जलालपुरधई थाना गदागंज रायबरेली को नियमानुसार गिरफ्तार किया । जिनके कब्जे से मौके पर ही 01 सैन्ट्रो कार व 01 अपाची वाइक व अन्य सामग्री वरामद  कर थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । उपरोक्त वाँछित तीनों अभियुक्तों पर पूर्व में ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा 15.15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: