Translate

Monday, April 20, 2020

ताजपुर पीएचसी में तैनात डॉ निज़ामुद्दीन का निधन कोरोना से संक्रमित थे डॉ निज़ामुद्दीन


रायबरेली। स्वास्थ्य विभाग के ताजपुर पीएचसी पर तैनात रहे डॉ निजामुद्दीन की मौत हो गई। डॉ निजामुद्दीन कोरोना वायरस से संक्रमित थे। जमातियों का सर्वे करने के लिए जो टीम गई थी डॉ. निजामुद्दीन उसका हिस्सा भी थे। सांस लेेने में तकलीफ होने पर उनको 10 अप्रैल को टीएमयू में भर्ती कराया गया था। 11 को आईसीयू में रहने के बाद उनकी हालत बिगड़ी तो वेंटिलेटर पर रख दिया गया। रविवार देर रात कार्डियेक अटैक पडऩे की वजह से उनकी हालत बिगड़ गई। 30 मिनट की कोशिश के बाद भी वो नहीं बच सके। डॉ निजामुद्दीन के निधन पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष  ठा. मयंक प्रताप सिंह जी एवं डॉ. तब्बाब ने शोक संवेदना व्यक्त की और सभी से अनुरोध किया है पूरी सावधानी से अपना कार्य संपादित करें  जनपद के समस्त कर्मचारी समाचार पत्र के माध्यम से करुणा शंकर मिश्रा विनय पांडे  अनूप पांडे  शोभा पाल  नितेश जायसवाल हिमांशु श्रीवास्तव डॉक्टर मनीष चौहान मोहसिन खान राजकुमार साहू अखिलेश त्रिपाठी  रामबरन रावत आशुतोष त्रिपाठी  वरुण शर्मा डॉक्टर ऋषि बागची आरती सिंह  डॉक्टर रुचि पूनम यादव पूजा द्विवेदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दूसरों के अमूल्य जीवन की रक्षा और कोविड-19 के विरुद्ध युद्ध लड़ते हुए बलिदान हो जाने वाले धरती के भगवान डॉ निजामुद्दीन जी की आत्मा की शांति के लिए हम सब प्रदेशवासी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना करते हैैं। उन्होंने अपनी जान देकर लोगों की जान बचाने की कोशिश की। हे भगवान ऐसे धरती के भगवान डॉ निजामुद्दीन जी को जन्नत में जगह देना।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: