लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से कराया जा रहा है पालन : डीएम-एसपी
आमजनमानस आवश्यकता/समस्या के लिए कंट्रोल रूम पर करे संपर्क : शुभ्रा सक्सेना
रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से बचाव व चल रहे लॉकडाउन के दृष्टिगत आम जनमानस को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है तथा लोगों से अपील की जा रही है कि भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें ऐप में दी गई जानकारियों से कोविड-19 कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए लोगों को घरों में रहने की हिदायत की जा रही है एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए शासन और प्रशासन का सहयोग करें। आम जनमानस को किसी प्रकार की शिकायत व समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए जनपद के कलेक्ट्रेट में स्थित कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है कंट्रोल रूम नंबर 0535-2203214, 2203320 मो0नं0- 9532748340, 9532511074, 9532856705, 9532647079 पर संपर्क कर किसी प्रकार की आवश्यकता व शिकायत को तत्काल नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। इसी प्रकार कोविड-19 लखनऊ मण्डल लखनऊ में भी कंट्रोल रूम नंबर 0522-2618614 मो0नं0 7376152047, 8004601241, 8004669953 की स्थापना की गई है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि लॉकडाउन का पालन कडाई से कराया जाए लोगों अनावश्यक अपने घरों से ना निकले, घूमते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करें। शहर व हॉट-स्पाट क्षेत्र में डीएम-एसपी द्वारा समय-समय पर भ्रमण भी किया जा रहा है। जनपद व हॉट-स्पाट क्षेत्र में लोगों की आवश्यक सामग्रियों को डोर टू डोर डिलीवरी करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी कराया जा रहा है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment