कानपुर । जहाँ पी एम मोदी जी कोरोना वायरस की रोक थाम व इसका क्षेत्र वार विस्तार न हो सके को लेकर आए दिन देश को सोशल डिस्टेस अलाव अन्य प्रकार के एहतिया बरते जाने जिसमे चेहरे पर मास्क लगाने व सेनेटाइज करने पर सन्देश दे रहे है पर हाल ही मे कानपुर सी एम ओ अशोक कुमार शुक्ला ने खुलासा किया है कि शहर के अनवरगंज एव कुलीबाजार जैसी घनी आबादी क्षेत्र मे 17 ऐसे लोग मिले है जिनमे कोरोना पॉजीटिव होने के लक्षण पाए गये है जिन्हे बिना समय गँवाए टेस्टिंग के लिए क्वारंटाइन किया गया है श्री शुक्ला जी ने बताया प्रभावित लोगो मे कुल के 74 हो चुके है 7 लोग उपचार के बाद एहतियात बरतने को बताकर छोड दिया गया है जिसमे एक की मौत हो चुकी है अब शहर के सोलह इलाको को कोरोना प्रभावित चिन्ह कर लॉक डाउन कर दिया गया है।
मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment