Translate

Thursday, April 30, 2020

मंडल आयुक्त मुकेश मेश्राम ने सीएचसी कन्धा पशु आश्रय जनता किचन व स्लेथू में क्वारेटाईंन सेंटर का निरीक्षण किया


महराजगंज,रायबरेली।। लखनऊ के मंडल आयुक्त मुकेश मेश्राम आईजी  जोन एचकेएल भगत ने महराजगंज तहसील मुख्यालय के सीएचसी, कान्हा पशु आश्रय स्थल जनता किचन के अलावा सलेथू स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया जनता किचन तथा कान्हा पशु आश्रय स्थल पर इंतजाम पर तो संतोष जताया वही सीएचसी तथा न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में बनाए गए कोरनटाइम सेंटर पर डॉक्टरों और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने महराजगंज बाजार में सब्जी बिक्री की समय सारणी पर लोगों द्वारा उठाए गए सवाल के क्रम में उप जिलाधिकारी को इस विषय पर विचार कर दुकानदारों और खरीदारों की सुविधा को ध्यान में रखने  हिदायत दी कमिश्नर और आईजी पुलिस दोपहर बाद सबसे पहले सीएचसी महराजगंज पहुंचे परिसर का निरीक्षण कर प्रभारी अधीक्षक भावेश कुमार बातचीत की उन्होंने दवाओं की उपलब्धता के बारे में सवाल करते हुए पूछा कि क्या हाइड्रो क्लोरो क्रीम टेबलेट यहां पर रखी गई हैं डॉक्टर केजवाब देने पर 300 टेबलेट उपलब्ध हैं उन्होंने वही पूछा कि किस प्रकार के मरीज आजकल अस्पताल में आ रहे हैं डॉक्टर के द्वारा बताए जाने पर ज्यादातर मामले पेट दर्द उल्टी दस्त सिर दर्द आदि के आते हैं उन्होंने कहा ठीक है कोई गंभीर मरीज जिसमें जिसमें कोरोना के लक्षण दिखे तो तत्काल कंट्रोल रूम पर संपर्क किया जाए डिलीवरी के मामले में पूछे जाने पर कि डिलीवरी केस कराने के समय  पीपी किट का उपयोग   किया जाता हैं डॉक्टर ने बताया कि यहां 25 पी पी किट मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल किया जा रहा है कमिश्नर ने अस्पताल परिसर में लाइट ,पंखे और टॉयलेट की सुविधाओं का में कमी देखे जाने पर इन्हें तत्काल ठीक करने की हिदायत दी और यह भी कहा कि अस्पताल आने वाले रोगियों तीमारदारों लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें बगैर मास्क लगाए हुए किसी को अस्पताल परिसर में प्रवेश न दिया जाए  जैसे निर्देश देकर वहां से निकल गए इसके पश्चात चंदापुर  रोड पर स्थित नगर पंचायत महराजगंज द्वारा संचालित कान्हा पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण करने पर वह गदगद हो गए और उनके मुंह से निकला कि ऐसी अच्छी व्यवस्था मैंने कहीं नहीं देखी कमिश्नर ने गायों को सहलाया और अपने हाथों से केला और गुड भी खिलाया इसी क्रम में आईजी एचकेएल भगत और जिले के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने भी उनका अनुसरण किया बजट के बारे में पूछे जाने पर नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक रामचंद्र ने बताया 1 वर्ष पहले बजट में 3600000 रुपए आया था औसतन प्रत्येक माह ₹160000 का खर्च े आता है कमिश्नर ने हिदायत दी कि पशुओं के को हरा चारा अवश्य खिलाया जाए साथ ही समय-समय पर इन का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराते रहिए इसके उपरांत कम नगर पंचायत महराजगंज द्वारा जसवंतरी देवी मंदिर परिसर में जनता किचन की व्यवस्था देखी और वह लोग भोजनालय तक गए आईजी श्री भगत ने यहां भोजन की क्वालिटी भी परखी  और संतोष जताया यहां मौजूद अधिशासी अधिकारी डा राजेश कुमार से उन्होंने जनता किचेन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली कमिश्नर को को यह भी बताया गया की अट्ठारह अप्रैल तक जनता किचन को जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू नें अपने  निजी धन से चलाया था 19 तारीख से यहां राजकीय धन पर व्यवस्था की जा रही है इसके उपरांत अफसरो ् का काफिला न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज सलेथू में बनाए गए  कोरनटाइन सेंटर जहां पर प्रवासी मजदूरों को ठहराने का इंतजाम किया गया है वहां की व्यवस्था की पड़ताल की और प्रशासन द्वारा कराए गए इंतजामों पर पर संतोष जताते हुए यह निर्देश दिया 14 दिन तक प्रवासियों को रखने की दौरान  इस सेंटर को पूरी तरह से साफ सुथरा और व्यवस्थित रखा जाए  उन्होंने कहा प्रवासियों को पूरी तरह से फिट रखने के लिए नियमित योगाभ्यास कराया जाए अच्छा और संतुलित पौष्टिक आहार देने के साथ-साथ उनके मनोरंजन का भी इंतजाम किया जाए इसके पश्चात उनका काफिला जिला मुख्यालय के लिए वापस लौट गया इस मौके पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी तहसीलदार विनोद कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार पटेल नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा कोतवाली प्रभारी  अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: