Translate

Friday, April 24, 2020

बरसी पर डा. यूसुफ गौहर का भावपूर्ण स्मरण

उर्दू साहित्यकार को दी श्रद्धांजलि


शाहजहांपुर। मशहूर उर्दू कहानीकार व शायर डा. यूसुफ गौहर की 9वीं पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। ऐमनजई जलालनगर स्थित काशाना-ए-गौहर में उर्दू कहानीकार व शायर डा. यूसुफ गौहर की 9वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ शायर अख्तर शाहजहांपुरी ने कहा कि यूसुफ गौहर एक शायर, कहानीकार, साहित्यकार और उर्दू पत्रिका उफुके नौ के सम्पादक होने के साथ-साथ एक मिलनसार और सहृदय व्यक्ति थे। अवकाश प्राप्त पीसीएस अधिकारी व शायर सरदार आसिफ ने कहा कि गौहर साहब बहुत नेक दिल और खुद्दार इंसान थे। वह नये लेखकों की हौसला अफजाई करते थे। उनके दिल में उर्दू जुबान व अदब की बेपनाह मोहब्बत भरी थी। शिक्षक-शायर असगर यासिर ने कहा कि डा. यूसुफ गौहर ने उर्दू अदब की जो खिदमत की है, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी रोशन की गई उर्दू की शमा अभी रोशन है। राशिद हुसैन राही ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मोहम्मद अहमद अंसारी ने कहा कि यूसुफ गौहर ने हमेशा अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज की सच्चाइयों से रूबरू कराने का काम किया। आखिर में अमानत उल्ला नूरी ने फातेहा पढ़कर दुआ-ए-मगफिरत की।  

ब्यूरो समाचार शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: