Translate

Monday, April 27, 2020

दबंगो की दबंगई के सामने नही मिल रहा न्याय थाने पर से उठा पीड़ित का विश्वास किया जिलाधिकारी से शिकायत।


रायबरेली।। लालगंज पूरा मामला सुरेंद्र कुमार पुत्र स्व बाबूलाल ग्राम पूरे नाथू मजरे बरुआहार थाना सरेनी लालगंज का है इनका आरोप है कि विपक्षी तूफान सिंह पुत्र बदन सिंह,रेशमा देवी पत्नी तूफान सिंह,बसंत यादव पुत्र राम दयाल,राहुल,छोटू पुत्र बसंत,नन्हू पुत्र बलेस्वर,देशराज पुत्र सूर्यबली,राजेश,और रत्नेश और अज्ञात लगभग 15 से 20 लोग मिलकर के हमारे जोती बोई फसल गेंहू अरहर, लहसुन को जबरजस्ती सरहंगयीं के बल पर कटवा कर उठा ले गए और घर मे रखा सामान पैसा भी खड़े होकरके गालियों के दम पर मौके पर 20 से 25 लोंगो के साथ मिलकर करके ये काम किया गया ।जब इसकी सूचना उसी समय दिनाँक 9/04/2020 को डायल 112 को दी गयी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लेकर गयी जिसमे विपशी पक्ष को छोड़ दिया गया और प्रथम पक्ष को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया फिर जब दिनाँक 11/04/2020को प्रार्थी जेल से वापस आया तो उसी दिन पुलिस की मदत से फसल काटी जाने लगी जब इस विषय पर सुरेंद्र कुमार ने मना किया तो पुलिस ने पूरे परिवार को पकड़कर थाने लेकरके चली गयी और जब तक सारी फसल कट नही गयी कई घंटे तक मौके पर पुलिस खड़ी थी । फसल चली जाने के बाद छोड़ दिया गया ।अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर क्या कारण है जो पुलिस ने मौके पर खड़े होकरके दबंगो का साथ दे रही है आखिर क्यों जिसने इतनी मेहनत से फसल जोती बोई उसकी सारी मेहनत में पानी फेर दिया गया और क्या इसमें लॉक डाउन का उलंघन नही हुआ जिसमें 25 से 30 लोग मिलकरके पुलिस के सामने घटना को अंजाम दिया गया क्या इन सब के लिए कोई कानून नही है और क्या इसमें पुलिस प्रशासन मिला हुआ है इन सब बातों से परेशान होकरके पीड़ित ने न्याय की आस लेकरके जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा हैऔर इसके पहले भी मुख्यमंत्री जी और समस्त उच्च अधिकारियों को रजिस्ट्री के माध्यम से दिनाँक 12/04/2020को भेज दिया गया है अब देखना यह है कि जिलाधिकारी महोदया इसमें क्या क्या कार्यवाही करती है अब जानना यह भी है कि पीडित को न्याय मिल पाता है या नही या फिर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है ये जानना शेष है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: