Translate

Wednesday, April 29, 2020

मामूली विवाद में भाजपा नेता के परिवार पर दबंगो ने किया जानलेवा हमला


रायबरेली । लॉक डाउन में लोग कानून का मजाक उड़ाने से नहीं पीछे हट रहे हैं । उन्हें पता है कि इस वक्त पुलिसकर्मी दिन रात लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं। इसी का फायदा कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने उठाना शुरू कर दिया है। सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे पीथूपुर गांव में सरकारी जगह पर शौचालय बनाने का विरोध करना भाजपा के पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया उम्र 54 वर्ष पुत्र स्वर्गीय वीरपाल सिंह को महंगा पड़ गया। विपक्षियों ने मिलकर पूरे परिवार पर हमला बोल दिया जिससे पंचायत जिलाध्यक्ष के पुत्र , पुत्री और अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं । गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां पर पंचायत अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विपक्षी राजबहादुर लोधी , पंकज लोधी , सोनू लोधी , सूरज लोधी और सुमित लोधी ने मिलकर सोख्ता तालाब के ऊपर शौचालय बना रहे थे । जिसका उन्होंने विरोध किया तो उक्त लोगों ने मिलकर उन्हें और उनके पुत्र आशीष प्रताप सिंह जो आईएएस की कोचिंग कर रहा है और उनकी पुत्री कोमल सिंह , सुषमा देवी पुत्री बच्चू लाल एवं उसके पुत्र का इलाहाबाद के  निवासी मित्र प्रिंस श्रीवास्तव पुत्र अवधेश कुमार को जमकर मारा पीटा । जिससे सभी को गंभीर चोटे आई । भाजपा पंचायत जिलाध्यक्ष के अनुसार उन्होंने इस घटना की शिकायत थाने पर दर्ज करा दी है। गंभीर हालत में उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पंचायत जिलाध्यक्ष के सर पर गंभीर चोटें आई हैं । वहीं उनकी पुत्री कोमल के हाथ और सर पर चोटे बनी हुई हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: