शाहजहांपुर।। जिला पंचायत राज अधिकारी श्री पवन कुमार ने बताया है कि अभियान चलाकर ग्राम पंचायतों में भवन, नाली,सड़क आदि कों सेनेटाइज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में सेनेटाइजेशन की निगरानी जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से की जा रही है। प्रत्येक दिवस ग्राम पंचायत अधिकारियों से व्हाट्सएप ग्रुप व दूरभाष के माध्यम ग्रामपंचायतों में सफाई व्यवस्था व कोविड 19 के प्रति जागरूकता के सम्बन्ध में समीक्षा की जा रही है। ग्राम गहलुइया विकास खण्ड बण्डा, ग्राम पर्वतपुर विकास खण्ड ददरौल, ग्राम मऊ रसूलपुर विकास खण्ड जलालाबाद, ग्राम दिलावरपुर विकास खण्ड कांट आदि विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में सम्पर्क किया गया जिसमें सेनेटाइजेशन का कार्य सम्पन्न पाया गया। श्री पवन ने समस्त ग्राम वासियों से अपील की है कि गूगल प्लेस्टोर पर जाकर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें और घर बैठे कोरोना वायरस (कोविड 19) के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment