महराजगंज,रायबरेली।। देश में चल रही कोविड-19 की महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सीएमओ रायबरेली ने क्वॉरेंटाइन संस्थागत क्वॉरेंटाइन, L1 क्वॉरेंटाइन तथा L1 समकक्ष क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने और उपरोक्त समस्त केंद्रों का बेहतर पर्यवेक्षण किए जाने हेतु महराजगंज सीएचसी के अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली ने अपने कार्यालय में बुला लिया है। ताकि वे वहां रहकर इस कार्य को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करा सके। आपको बता दें कि, महराजगंज में कोरोना नियंत्रण कार्यक्रम में डॉक्टर राधाकृष्णन ने टीम वर्क के साथ बेहतर काम किया था। जिसको देखते हुए सीएमओ ने उनकी सेवाएं जनपद स्तर पर लेने का निर्णय किया है। सीएमओ ने इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीके बैसवार को भी इसी क्रम में अपने कार्यालय में सेवाएं लेने का निर्णय किया है। सीएमओ ने बताया कि, डॉक्टर राधाकृष्णन की तैनाती महराजगंज में ही रहेगी और वह पूर्व की भाँति अपनी सीएचसी का वित्तीय एवं अन्य आवश्यक कार्य करते रहेंगे। उस अवधि तक के लिए L2 ग्रेट के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भावेश कुमार यादव को महराजगंज का प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया गया है। हालांकि महराजगंज सीएचसी में डॉ भावेश कुमार से सीनियर एल 3 ग्रेट के डॉ अशोक कुमार रावत मौजूद है, फिर भी सीएमओ ने L2 ग्रेड के डॉक्टर भावेश कुमार को प्रभारी अधीक्षक बनाकर चौंकाने वाला निर्णय लिया है। जिसकी क्षेत्र में चर्चा है। हालांकि लोगों का कहना है कि, डॉ भावेश कुमार अधीक्षक डॉक्टर राधाकृष्णन के विश्वासपात्र और करीबी माने जाते हैं, तथा उनकी चिकित्सा सेवाओं की काफी चर्चा रहती है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment