Translate

Sunday, April 26, 2020

देश को वैश्विक महामारी के संकट से निजात को किया सुंदरकांड का पाठ


बिलारी,मुरादाबाद।। वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के चलते दुनिया भर में लॉक डाउन है। लॉकडॉन के चलते जनमानस घरों में कैद हैं और घरों में ही रह कर इस कोरोना संकट से निजात के लिए भजन कीर्तन ईश प्रार्थना तथा हवन आदि कर विश्व से कोरोना मुक्त देश की प्रार्थना कर रहे हैं। इसी क्रम में गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने सुंदरकांड का पाठ कर गायत्री चालीसा ,हनुमान चालीसा का पाठ कर विश्व को कोरोना संकट से मुक्त होने की प्रार्थना की।शनिवार को नगर के प्रेम शांति सदन में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य आदि शक्ति मां गायत्री शक्ति स्वरूपा माता भगवती देवी के चित्र पर बिलारी शाखा के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया ।तत्पश्चात पवित्रीकरण, आचमन  स्वस्तिवाचन ईश प्रार्थना के साथ गायत्री महामंत्र, महामृत्युंजय महामंत्र तथा कोरोना कृमि नाशक मंत्र का जाप कर इस संकट से उभरने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।संकट मोचन वीर हनुमान से हनुमान चालीसा, बजरंग बाण तथा श्री राम स्तुति कर देश से इस वैश्विक संकट को हरने की प्रार्थना की। कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा निर्देशित नियमों का कड़ाई से पालन करें तथा अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर ना घूमे। देश की खुशहाली व वैश्विक संकट से मुक्ति को शांति पाठ किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: