रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि जिन चिकित्साधिकारियों सरकारी व निजी को टेलीमेडिसिन सेन्टर के माध्यम से सामान्य मरीजों को सलाह व जानकारी देने के निर्देश दिये गये है उन निर्देशों को कड़ाई से अनुपालन कराया जाये। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा द्वारा जनमानस को सामान्य बीमारियों के सम्बन्ध में जानकारी दिये जाने/आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराये जाने हेतु जनहित/जन सामान्य की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये राजकीय/निजी विशेषज्ञ चिकित्सकों की चार शिफ्टों में ड्यूटी लगाई है। उन्होंने जिन चिकित्सकों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है वह निर्धारित समय के अनुसार सामान्य मरीजों को सही सलाह दें व लापरवाही व शिथिलता बरते पर कड़ी कार्यवाही भी करें। टेलीमेडिसिन सेन्टर, जिला चिकित्सालय में फिजीशियन डा0 एस0के0 जैन 9415190269, आर्थो सर्जन डा0 भूपेन्द्र सिंह 9919670348, चेस्ट फिजीशियन डा0 बीरबल 9415954585, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा0 शिवकुमार 9455665752, फिजीशियन डा0 राजेश गुप्ता 9335436232, फिजीशियन डा0 बृजेश सिंह 9335463231 की ड्यूटी प्रातः 10ः00 बजे से मध्यान्ह 12ः00 तक समयावधि में टेलीमेडिसिन सेन्टर, जिला चिकित्सालय रायबरेली लगायी गयी है। स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा0 सुमेधा रस्तोगी 9670759019, चेस्ट फिजीशियन डा0 डी0के0 मिश्रा 8840518426, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा0 राजेन्द्र शर्मा 9415034105, चर्म रोग विशेषज्ञ डा0 यू0सी0 शर्मा 9415034305, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 आशुतोष सिंह 9554433666, फिजीशियन डा0 सत्य प्रकाश 9415034986 की ड्यूटी 12ः00 बजे अपरान्ह 02ः00 बजे तक, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा0 गीता शर्मा 9415091202, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा0 सुधीर कुमार 8410843501, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 हेमन्त कुमार सिंह 9415034343, फिजीशियन डा0 ए0आर0 त्रिपाठी 9415034039, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा0 हिमानी रस्तोगी 9452080953, फिजीशियन डा0 डी0आर0 मौर्या 7618812037 की ड्यूटी अपरान्ह 02ः00 बजे से 04ः00 बजे तक, आर्थो सर्जन डा0 डी0पी0 सरोज 7376170679, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा0 जी0एस0 वर्मा 9415003584, सर्जन डा0 जे0के0 लाल 9415743241, डेन्टिस्ट डा0 अपूर्वदत्त 9451765218, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 डी0एस0 चन्देल 9415034815, चेस्ट फिजीशियन डा0 के0पी0 वर्मा 9936657267 की ड्यूटी 04ः00 बजे से सांय 06ः00 बजे तक की समयावधि में टेलीमेडिसिन सेन्टर, जिला चिकित्सालय रायबरेली लगायी गयी है। इच्छुक व्यक्ति/लाभार्थी द्वारा चिकित्सकों से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर परामर्श प्राप्त कर सकते है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment