Translate

Tuesday, April 28, 2020

स्कूल मैनेजर को सभी विद्यालय प्रबंधकों की वाट्सअप ग्रुप से संस्तुति प्राप्त कर नियुक्त किया गया


रायबरेली।। स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष गौरव सिंह को जनपद के सभी विद्यालय प्रबंधकों की व्हाट्सअप ग्रुप से संस्तुति प्राप्त कर नियुक्त किया गया। इस मौके पे जनपद के सभी प्रबंधकों ने व्हाट्सअप के माध्यम से गौरव सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी और साथ मे नव निर्वाचित अध्यक्ष से अपेक्षा की आज वर्तमान में जो विद्यालय प्रबंधकों की समस्याओं का निराकरण के लिए लड़ाई लड़ेंगे। इसी मौके पे अध्यक्ष गौरव सिंह ने  कहा की लॉक डाउन हो जाने की वजह से नया शैक्षिक सत्र जो अप्रैल से शुरू होना था अब उसकी संभावना जुलाई में हो गई है और अभी तक शाशन का इस संदर्ब मे कोई स्प्ष्ट आदेश भी नही आया है साथ ही शाशन की तरफ से कहा गया कि ऑनलाइन क्लासेज संचालित की जाए पर वास्तिविकता ये है कि स्कूल सभी स्कूल बंद है,अभिभावको की डिटेल वा नंबर उपलब्ध नही है और जो विद्यालय ऑनलाइन क्लासेज संचालित कर रहे है उन्हें अभिभावको की तरफ से कहा जा रहा है कि छात्रों के लिखने के लिए कॉपी नही है इस तरह ऑनलाइन क्लासेज कैसे सफल हो सकती है ये एक चिंता का विषय है। अध्यक्ष गौरव सिंह ने प्रशाशन से मांग की है कि जनपद में कुछ कॉपी किताब को इस लॉक डाउन में खुलने की छूट दी जए जिससे छात्र एवम अभिभवक कॉपी खरीद सके, साथ ही अध्यक्ष द्वारा अभिभावको से निवेदन किया गया है कि जो भी अभिभवक सक्षम है वे पिछली बकाया फीस वा नए सत्र की फीस नेट बैंकिंग या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से विद्यालय को जमा करे जिससे स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों एवम कर्मचारियों की सैलरी समय से दी जा सके। नवयुत अध्यक्ष को बधाई देने में प्रबंधक रवि दक्षित आलोक श्रीवास्तव संजय सिंह अनिमेष श्रीवास्तव दिलीप श्रीवास्तव अरविंद श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव प्रवीण श्रीवास्तव आदित्य मिश्र शिवेंद्र श्रीवास्तव राम बहादुर यादव सुनील साहू प्रभात सिंह प्रभात चौधरी मनोज सिंह एस खरे लोग रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: