Translate

Monday, April 27, 2020

जनता के सहयोग से ही जीती जा सकेगी कोरोना वायरस से जंग


शिवगढ,रायबरेली।। क्षेत्र के भवानीगढ़ स्थित न्यू पब्लिक एकेडमी के प्रधानाचार्य अंकित तिवारी ने संदेश देते हुए कहा कि ‘देश’ वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ की चपेट में है। कोरोना वायरस देश में तेजी से पैर पसार रहा है। इस महामारी से निपटने के लिए देश के मा.प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से सहयोग की अपील की है। जिसमें सभी देशवासियों का सहयोग अपेक्षित है। कोरोना वायरस को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के द्वारा ही हराया जा सकता है। इस वैश्विक महामारी को मात देने के लिए सभी नागरिक शासन-प्रशासन के दिए गए निर्देशों एवं लॉकडाउन का पालन करें तभी इससे निजात मिल सकती हैं। श्री तिवारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन पालन करें और घर के अंदर रहकर कोरोना के विरुद्ध जंग लड़ें। हर आधे घंटे पर कम से कम 20 सेकंड तक अच्छी तरह साबुन से हाथ धुलें। हाथों में समय-समय पर सेनेटाइजर लगाते रहें। घरों के आस-पास साफ सफाई रखें अगर संभव हो सके तो दरवाजा खिड़की एवं घरों के आस-पास सेनेटाइज करें। अनावश्यक काम से घरों से बाहर बिल्कुल मत निकले। सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। मुंह पर हमेशा मास्क लगाकर रखें। जब भी बाहर से घर आए कपड़ों को तुरंत डिटर्जेंट पाउडर में भिगो दें ताकि कपड़ो से घर में किसी प्रकार का संक्रमण ना फैल सके। हाथ, मुंह, नाक,कान छूने से बचें। दिन में कई बार गर्म पानी, दूध, चाय, कॉफी पिए। गर्म पानी नमक, गर्म पानी हल्दी,अथवा नींबू युक्त गर्म पानी से गलाला करें। श्री तिवारी ने सभी से विनम्र करते हुए कहा है कि इस राष्ट्रीय संकट में सभी के सहयोग से ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है। पुलिस प्रशासन, चिकित्सक और मीडिया कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी अपनी जान जोखिम में डालकर बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आप भी देश के जिम्मेदार नागरिक बनकर इस राष्ट्रीय भागीदारी सहयोग करें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: