खुद भी बचना और सबको बचाना
रायबरेली।। जनपद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार आम जनमानस से एक ही अपील की जा रही है की सभी लोग अपने घरों में ही रहे लॉक डाउन का पालन खुद करें और समाज को भी प्रेरित करें जिससे स्वयं तथा परिवार एवं जनपद को कोरोना महामारी से बचाया जा सके जिला प्रशासन के सराहनीय प्रयास से अभी तक जनपद सुरक्षित है हमारी आप सबकी जिम्मेदारी बनती है की जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और जनपद को महामारी से बचाने में सहयोग करें इसी सहयोग की भावना से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगातार मीना राजू मंच की सुगम करता टीम के माध्यम से विद्यालय स्तर पर बनाए गए अभिभावक विद्यालय प्रबंध समिति ग्रुप को जोड़कर चार्ट पोस्टर गीत स्लोगन पपेट रंगोली वीडियो संदेश बनाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में पूरे जनपद के गांव गांव घर घर तक लॉक डाउन का पालन करने घरों में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिसकी सराहना आम जनमानस द्वारा की जा रही है इस पूरे जागरूकता अभियान का संयोजन एवं संचालन कर रहे बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस.एस पाण्डेय ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं बस इससे बचने की जरूरत है देश के प्रधानमंत्री ने भारत देश को कोरोना महामारी से बचने की ठोस पहल सभी को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने तथा आयुष मंत्रालय के सुझाव अमल करने की अपील की है जिसे हम सभी को अपने अपने मोबाइल पर ऐप को डाउनलोड कर महामारी से बचा जा सकता है पूरे जनपद में जागरूकता अभियान की सक्रिय सुगम करता विकासखंड छतोह से शालिनी सिंह राही से अजिता सिंह मनीषा त्रिवेदी ऊंचाहार से गजाला अनीता सिंह केजीबीवी डलमऊ अर्चना गौतम डी ह से तपस्या पूर वार गौरा से रश्मि त्रिपाठी अमावा से गीता विश्वकर्मा रश्मि सिंह डॉक्टर अमीना सिद्दीकी खीरो से वंदना तिवारी अपर्णा सरेनी से नाजिया परवीन द्वारा प्रेरणादाई संदेश के माध्यम से अपने अपने विकासखंड के आम जनमानस को 3 मई तक घरों में रहने लॉक डाउन का पालन करें सुरक्षित रहें खुद बचे और घर परिवार समाज को बचाये।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment