Translate

Wednesday, April 22, 2020

पीस कमेटी बैठक करते हुए अधिकारीगण व विभिन्न धर्मो के जन

समाजिक दूरी बनाते हुए घरों में नमाज अदा करते हुए सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए पवित्र रमजान पर्व : डीएम 

कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए समाज व्यक्ति राष्ट्र की सुरक्षा ही सर्वोपरि : एडीएम ई


रायबरेली।। पवित्र रमजान माह व नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने निर्देश दिये है कि माह रमजान में मानव जीवन को बचाने व कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घरों में समाजिक दूरी बनाते हुए नमाज पढ़ने के साथ-साथ रोजा रखें साथ ही घरों में रहे सुरक्षित रहे लॉकडाउन का पालन शत-प्रतिशत करें तथा अनावश्यक घरों से न निकलें आवश्यकता पड़ने पर ही अपने घरों से सोशन डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए कार्य करें। समाज व्यक्ति राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है। मानवता को कोरोना वायरस से बचाने की लड़ाई जिसमें सभी धर्म के लोगों को मिलजुल कर लड़ना है। उन्होंने निर्देश दिये कि कही कोई किसी प्रकार की दिक्कत हो तो क्षेत्र के बुद्धजीवियों समाजसेवियों आदि के साथ परस्पर मेलजोल के साथ समस्याओं को जनपद के कंट्रोल रूम नं0 0535-2203214, 2203320 मो0नं0- 9532748340, 9532511074, 9532856705, 9532647079 पर संपर्क कर किसी प्रकार की आवश्यकता व शिकायत को तत्काल नियमानुसार निस्तारण किया जायेंगा। इसी प्रकार कोविड-19 लखनऊ मण्डल लखनऊ में भी कंट्रोल रूम नंबर 0522-2618614 मो0नं0 7376152047, 8004601241, 8004669953 की स्थापना की गई है। उन्होंने समस्त एसडीएम व सीओं को निर्देश दिये है कि समाजिक दूरी बनाते हुए संयुक्त रूप से क्षेत्रो में भ्रमणकर जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को पूरी तरह से चाकचौबन्द रखें तथा पर्वों को सकुशल व शान्तिमय तरीके से सम्पन्न कराने की सभी तैयारियाँ दुरूस्त रखें। छोटी-छोटी समस्याओ को भी गम्भीरता से लें, तथा समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण करे। किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलने दें। जनपद व हॉट-क्षेत्रों में खाद्य सामाग्री को डोर-टू-डोर पहुचाए इसके अलावा हॉट-स्पाट क्षेत्र में सामाग्री दे रहे है वे अन्य क्षेत्रों में न जाये। पर्व आपसी भाईचारा व समाजिक दूरी रखते हुए सद्भावना के साथ मनाया जाये। नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन व अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय ने बचत भवन के सभागार में शान्ति समिति बैठक करते हुए कहा कि पवित्र रमजान को सोशन डिस्टन्सिंग बनाते हुए नमाज आदि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए घरों पर ही सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि कही कोई किसी प्रकार की दिक्कत हो तो क्षेत्र के बुद्धजीवियों समाजसेवियों आदि के साथ परस्पर मेलजोल के साथ बैठक कर समस्याओं को जनपद के कंट्रोल रूम नं0 पर कर सकते है। रमजान पर्व को देखते हुए पानी, बिजली व साफ सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त रखने के साथ ही सभी जीविनोपयोगी सुविधाओं को उपब्लध कराने तथा कानून व्यवस्था को दुरूस्त बनाये रखने। क्षेत्रीय नागरिकों से पूछ कर उनके सुविधानुसार आवश्यक खाद्य सामग्री घर-घर पहुचाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या बिना देखे व बिना निस्तारण के न छूटने पाए। त्यौहार रजिस्टर पूरी तरह से दुरूस्त रखें तथा उनका अवलोकन संयुक्त रूप से कर लें। जिन क्षेत्रों में  शान्ति समिति की बैठकों न आयोजित की न की गई हो तो उसे सकुशल सीमित संख्या के लोगों के साथ समाजिक दूरी बनाते हुए पूरी करवा लें। सूकर पालक/प्रतिबन्धित जानवरों के मालिकों को अवगत करा दें कि रमजान त्यौहार के समय जानवरों को खुला विचरण न करने दें। संवेदनशील जगहों पर थाने व एसडीएम स्तर के अधिकारी गम्भीरता से नजर रखें। सोशल मीडिया पर निरन्तर ध्यान रखें। अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने बताया है कि असामाजिक तत्वों व लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालें को गांव/कस्बे स्तर से चिन्हित कर कार्यवाही करते रहे। पर्व एक दूसरे को समीप लाने का कार्य करते हैं और इसी से आपसी भाईचारा एवं समभाव व सद्भावना बढ़ाने में मदद मिलती है। विभिन्नता में एकता ही हमारी विश्वव्यापी पहचान है। गरीबो व असहायो की मदद करना ही इन्सानियत है। इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए। किसी भी नई परम्परा की शुरूआत न हो। साफ सफाई, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था दुरूस्त रहे, कही कोई कमी हो तो उसको तत्काल ध्यान देकर ठीक करा ले। इस मौके पर मो0 अहमद, मो0 अबरार, मो0 अयूब, सैय्यद अब्दुल हसन, अतुल गुप्ता, बसंत सिंह बग्गा, मनोज गुप्ता, हाफिज अनीस अहमद आदि सहित एडी सूचना प्रमोद कुमार व मो0 राशिद ईओ नगर पालिका, डीसी मनरेगा आदि अधिकारी भी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: