Translate

Wednesday, April 22, 2020

आगामी रमजान माह को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की


लखीमपुर खीरी।। आगामी रमजान माह के दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु व संभ्रांत व्यक्ति सम्मिलित हुए। गोष्ठी के दौरान सभी को कोरोना महामारी के भयाहवता से अवगत कराते हुए व इसके बढ़ते संक्रमण की रोकथाम व सुरक्षा के उद्देश्य से त्योहार को घर में मनाने, जुलूस न निकालने, सामूहिक रुप से नमाज अदा न करने, एक स्थान पर एकत्रित होकर तराबी व रोजा इफ्तार न करने तथा इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग व लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करने हेतु आदि के संबंध में समुदाय के सभी व्यक्तियों को जागरूक करने की अपील की गयी।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: