Translate

Monday, April 27, 2020

मंडलायुक्त ने डलमऊ जाकर सभी दफ्तरों का किया औचक निरीक्षण


डलमऊ,रायबरेली।। कमिश्नर व आईजी ने डलमऊ के लगभग सभी सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया बीते रविवार को लगभग 5-6 बजे कमिश्नर मुकेश  मिश्रा और आईजी एस के भगत सर्वप्रथम मुराई बाग चौराहे पहुंचे। जहां उन्होंने तहसील प्रशासन को लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने को कहा मुराई बाग चौराहे की चारों रोडो का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने उप जिलाधिकारी सविता यादव से  कहा की कस्बे में सिर्फ किराना मेडिकल स्टोर सब्जी व फल की दुकान है एक खुलने चाहिए इसके अलावा किसी प्रकार की कोई दुकान नहीं खुलेगी।  और यह भी निर्देशित किया कि बॉर्डर पूरी तरह सील किए जाए किसी भी तरह की आवाजाही नहीं होनी चाहिए। इसके बाद अधिकारी डलमऊ सीएससी पहुंचे जहां उन्होंने दवाओं के रखरखाव व मास्क और सैनिटाइजर के बारे में जानकारी ली। इसके बाद अधिकारी राजा डल पार्क पहुंचे  जहां पर गरीब असहाय लोगों के भोजन की व्यवस्था नगर पंचायत डलमऊ द्वारा बनाए जा रहे भोजन की जांच की। जांच के दौरान कमिश्नर व आईजी को वहां की कार्यशैली अ संतोषजनक मिली जिससे अधिकारी का पारा सातवें आसमान पर चला गया और अधिकारियों ने नगर पंचायत ईओ अमित कुमार सिंह को फटकार लगाई कहा कि सुधर जाओ वरना हमें सुधारना आता है इसके बाद अधिकारी गंगा घाट का निरीक्षण करने गए जहां उन्हें भारी गंदगी मिली इससे अधिकारी असंतुष्ट रहे और ईओ  अमित कुमार सिंह को फटकार लगाते हुए उप जिला अधिकारी सविता यादव से नगर पंचायत सफाई कर्मियों की लिस्ट मांगी। इसके बाद अधिकारियों ने डलमऊ कान्हा गौशाला का रुख किया वहां जानवरों की चारे पानी की व्यवस्था देखी व्यवस्था कुछ हद तक सही लगी गौशाला मे मंडलायुक्त ने गायों को गुड़ खिलाया इसके बाद गौशाला में कच्ची फर्ज को ठीक कराने को कहा। इस मौके पर उप जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: