Translate

Tuesday, April 28, 2020

संयमित रहने पर ही स्वस्थ एवं सुरक्षित रह सकते हैं - रामदेव पाल


रायबरेली।। संकट के इस दौर में भारतीय जनता पार्टी जनपदवासियों के साथ तन-मन-धन से उनकी सेवा हेतु संकल्पित है।  किसी भी व्यक्ति ने यह कल्पना नहीं की थी कि ऐसा समय भी मनुष्य के जीवन में कभी आएगा, किन्तु किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रवासियों की सुरक्षा के लिए नित नये कदम उठा रहे हैं, आवश्यकता है हमें संयमित रहने की जब हम संयमित रहेंगे तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं।  उक्त उद्गार भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने डीह ब्लाक के सीतापुर गांव में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही।  श्री पाल ने लोगों से लाकडाउन का पालन करने, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने पर विशेष बल दिया।   इस अवसर पर व्यापार मण्डल डीह अध्यक्ष पवन अग्रहरि ने बताया कि व्यापार मण्डल डीह के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के सहयोग से लाकडाउन के प्रथम दिन से ही अनवरत गरीब, असहाय, मजदूरों के बीच में लंच पैकेट, खाद्य सामग्री आदि का वितरण प्रतिदिन हो रहा है।  श्री अग्रहरि ने बताया कि व्यापार मण्डल द्वारा अपने निजी श्रोतों से कोरोना संक्रमण की जानकारी देने हेतु वैन भी क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी विजय बाजपेयी, जिलाध्यक्ष ओ.बी.सी. मोर्चा अभिलाष चन्द्र कौशल, जिला मन्त्री विवेक शुक्ला, हीरा सोनी, शिव प्यारे अग्रहरि, नन्दू कुमार पाल, राजेन्द्र अग्रहरि, सत्येन्द्र सिंह, अजय रावत, विनय शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: