Translate

Tuesday, April 28, 2020

पान,पुड़िया तम्बांकू सिगरेट की बिक्री धड़ल्ले से हो रही

जिले में मुख्यमंत्री के आदेशो का पालन नही हो रहा 


शाहजहाँपुर।। मुख्यमंत्री के निर्देश को ताक पर रख कर गली मोहल्लो में पान बीड़ी सिग्रेट तम्बाकू की बिक्री जिले के अन्दर प्रशासन की नाक के नीचे जोरो से हो रही है वह भी दुगने दामो पर उधर शराब की बिक्री भी जोरो से परवान पे है।मुख्यमंत्री ने जिले के डीएम को दिये गये आदेश कि जनपद में कोविड-19 को लेकर जिले में  लाकॅडाउन लगाया जाए और खासकर शोसल डिस्टेंसिग पर ज्यादा फोकस रखंे ताकि कोरोना से बचा जा सके इसी की तर्ज पर पान पुड़िया तम्बाकू की दुकानो पर उनकी बिक्री पर रोक लगा दी परन्तु प्रशासन ने  जिले के कई दुकानो ओर गोदामो पे छापे मारकर बन्द भी करवाई लेकिन दुकानदार मानने को तैयार नही है मोहल्ला पोस्तीपाकड़ सीतापुर हास्पिटल के सामने खुलेआम पान, पुड़िया तम्बाकू वेची जा रही है दुकानदार से जब एक आदमी ने पूछा कि भाई दुगने दामो पर तम्बांकू की पुड़िया बेच रहे हो इसपे तो रोक लगी मालिक बोला तुम्हे जो करना हो कर लो प्रशासन को सब मालूम है कहा इन चीजो की बिक्री हो रही है उसकी दुकान पर भीड़ लगी हुई है और लाॅकडाउन का पालन नही कर रहा ऐसे में उल्लघन करना उसके लिए कोई बड़ी बात नही हैयही नही गली मोहल्लो में खुब दुगने दामो पर तम्बाकूं की पुड़िया सिगरेट बेची जा रही है शराब की बिक्री को लेकर तरह तरह की बाते हो रही हे लाॅकडाउन में भी पीने वालो को बोतले पउऐ मिल रहे है इतना ही नही कच्ची शराब की बिक्री भी खुब हो रही है लाकॅडाउन का पालन नही हो रहा है।

शाहजहाँपुर से रमेश कनौजिया की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: