रायबरेली।। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत भूलेख अधिष्ठान के अन्तर्गत कार्यरत राजस्व निरीक्षक/रजिस्ट्रार कानूनगों/लेखपाल/चेनमैन भूलेख अधिष्ठान द्वारा उदारतापूर्वक दान दी गयी एक दिन के वेतन की कुल 5 लाख 23 हजार नगद धनराशि का बैंक ड्राफ्ट मुख्यमंत्री कोविड केयर के नाम से जाम कराया गया है। जिसमें भूलेख 6000, तहसील सदर 143000, लालगंज 75000, महराजगंज 97000, डलमऊ 48500 सलोन 93500 एवं ऊँचाहार तहसील द्वारा 60000 कुल 5 लाख 23 हजार धनराशि जमा कराई गई है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment