शिवगढ, रायबरेली।। जनपद के शिवली गांव के रहने वाले पत्रकार विजय कनौजिया के पिता के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। राम अवतार कनौजिया उम्र 78 वर्ष सेवानिवृत्त रेलवे हेड कांस्टेबल थे। जिनको रविवार की शाम दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था परंतु कोई लाभ नहीं हुआ जिसके बाद मंगलवार की प्रात: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ ले जाया गया था। जहां पर हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने 108 एंबुलेंस से राजधानी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था। जिनको लॉरी हॉस्पिटल में आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया था। जिनका इलाज के दौरान आज बृहस्पतिवार को प्रातः 3 बजकर 15 मिनट पर निधन हो गया। जिनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जिनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव शिवली पहुंच गया है। सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल स्वर्गीय रामअवतार कनौजिया का अंतिम संस्कार आज गांव में ही किया जाएगा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एवं क्षेत्र के पत्रकार अनंत सिंह,बृजेश शुक्ला,अंगद राही,बृजेंद्र पांडे,विपिन पांडे,राम जी जयसवाल,हरिओम मिश्रा, आनंद वर्धन सिंह व जनप्रतिनिधियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दु:ख की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment