Translate

Tuesday, April 28, 2020

युवा क्रिकेटर ने गरीब, असहाय लोगो की भूख मिटाने का उठाया बीड़ा


लालगंज,रायबरेली। जब किसी गरीब की मदद की  तब पता चला कि महंगाई के इस दौर मे दुआएं कितनी सस्ती है,  ऐसा ही कुछ मानना है अभिषेक मिश्रा का,जी हां मै उस युवा क्रिकेटर की बात कर रहा हूं जो कि राज्य स्तर तक खेल कर अपने जिले का नाम रोशन करके कई बार पेपर की सुर्खियों में आ चुके हैं और इस लॉक डाउन में वो असहायों की भूख मिटाने का बीड़ा उठाए हुए हैं गरीब दिहाड़ी मजदूर लोगों की आर्थिक स्थिति देखकर अभिषेक मिश्रा का दिल भर आया और उन्होंने संकल्प लिया कि जब तक देश में ये महामारी  चलेगी तब तक मैं गरीब लोगों को अपने पास से जो भी संभव मदद हो सकेगी वह करूंगा और उन्होंने यह निश्चय करके सैकड़ों परिवारों में राशन सामग्री बांटना शुरू कर दिया, लाकडाउन के दौरान गरीब व असहाय लोगों की जीविका पर संकट आ खड़ा हुआ है। दिहाड़ी मजदूरो का आलम तो बहुत ही बुरा है जो अपना व अपने परिजनों का पेट भरने में भी असमर्थ है। ऐसी मुश्किल घड़ी में स्वयंसेवी संस्थाओं व सक्षम व्यक्तियों द्वारा इन लोगो की हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी के युवा नेता राजकिशोर द्वारा लाकडाउन के प्रारंभ से लेकर अब तक दर्जनों गांवों में गरीब व असहाय व्यक्तियों को उनकी जरूरत के अनुसार मदद की जा रही है। युवा नेता राजकिशोर के इन नेक कार्यों से प्रेरणा लेकर स्थानीय नगर क्षेत्र के छात्र अभिषेक मिश्रा व उनके कई दोस्तों जयशंकर त्रिवेदी, अर्णव अवस्थी व आकाश अवस्थी द्वारा अपनी पॉकेट मनी की बचत से खाद्यान्न वितरित किया गया। इन्होंने लगभग 80 जरूरतमंद परिवारों में राशन सामग्री आटा, चावल इत्यादि का वितरण किया साथ ही छात्रों ने सभी लोगों को इस महामारी से बचने के तरीके बताएं और घर में रहने के लिए कहा। छात्रों द्वारा किए गए इस नेक कार्य की सराहना प्रबुद्ध वर्ग में हो रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: