Translate

Wednesday, April 22, 2020

पशुधन उदर पोषण के निमित्त धन किया एकत्र पुलिस वालो ने किया दान


उन्नाव ।जहां एक ओर देश में  लोग कोविड-19 के चलते दहशत में है।  वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के बढ़ते  प्रकोप  को  देखते हुए पूरे देश में लागू डाउन लगा दिया है। वही जनपद में बेजुबानो के मसीहा अखिलेश अवस्थी दादा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने वाहन में सवार होकर बेजुबानों के भोजन के प्रबंध हेतु उन्नाव की सड़कों पर तपती  धूप में स्वास्थ्य की चिंता न करते हुए  बेजुबानों के भोजन के प्रबंध हेतु भागदौड़ में व्यस्त रहते है। अखिलेश दादा  का किरदार फ़िल्म  "शहंशाह"  में अमिताभ बच्चन के   किरदार से काफी मिलता जुलता है। बस फर्क है तो सिर्फ काम करने का तरीका।  अखिलेश दादा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया के एक बेहतरीन कलमकार है वही दूसरे  रूप में वह बेजुबानों के मसीहा है। अखिलेश दादा वह कोहिनूर के अनमोल हीरे है ।जिनकी झलक मात्र से ही बेजुबानो को मानो एक नव चेतना सी आ जाती है। और उन बेजुबानों को लगता है  कि कोई तो इस धरती पर मसीहा है जो उनके दुःख दर्द को समझता है। अखिलेश दादा अपने सहयोगियों के साथ चिलचिलाती धूप में अपने स्वास्थ्य की फिक्र न करते हुए  जनपद की सड़को पर प्रतिदिन बेजुबानों को भोजन और जल का प्रबंध कराया करते है। वही रात में  भी वह बेजुबानों की मदद के लिए भागदौड़ किया करते है। बेजुबान हो  या इंसान जिसके बारे में उनको सूचना मिलती वह फौरन उसी क्षण महत्वपूर्ण कार्य को छोड़कर फौरन उसी में काम मे लग जाते है। उनके इस कार्य को देखकर हर कोई प्रभावित होता है और उनको सच्चा पशु प्रेमी  कहते है । जैसे    मीरा जी  श्री कृष्ण जी से प्रेमकरती थी उनके प्रेम में वह दीवानी थी ।ठीक उसी तरह अखिलेश अवस्थी दादा भी इन बेजुबानों से  प्रेम करते है और  उनके प्रेम में दीवाने हो गए है।प्रेम भी ऐसा की बिल्कुल निस्वार्थ निच्छल प्रेमउनके यही निश्चल प्रेम को देखते हुए शहर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्रा ने ₹5000 की आर्थिकसहायता ,बीघापुर थाना प्रभारी जावेद अख्तर ने ₹5000 की आर्थिक सहायता व आज अजगैन थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने भी ₹5000 की आर्थिक सहायता हनुमंत जीव आश्रय को सौंपी ।
 जनपद के लिए एक आइकन है जो एक सच्चे  पशु प्रेमी की तरह उनका दर्द समझते  हुए निस्वार्थ भाव से अपने जीवन के अमूल्य समय को इन बेजुबानों की सेवा में व्यतीत कर रहे है। यह बीड़ा उठाने वाले केवल एक ही व्यक्ति हो सकते है वह है

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: