Translate

Monday, April 20, 2020

डीह पुलिस ने पान मसाला सिगरेट जादा दाम से बेचने वाले एव स्टॉक सहित दुकानदार को पकड़ा मुकदमा दर्ज किया


डीह,रायबरेली।। डीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत डीह पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी के चलते शासन द्वारा प्रतिबंधित सिगरेट,बीड़ी,तम्बाकू पान मसाला को एक दुकानदार को महंगे दामो में बेचते हुए 13 बंडल (बोरी)माल सहित पकड़कर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। क्षेत्र में भृमण के दौरान थानाध्यक्ष जेपी यादव अपनी टीम उपनिरीक्षक सन्तोष यादव,उपनिरीक्षक कृष्णचन्द्र द्वारा पूरे गोंदहिया मजरे अहल निवासी राजाराम व शीतला प्रसाद अग्रहरि पुत्रगण श्यामलाल को पुलिस ने शासन द्वारा जारी आदेश निर्देश व कोरोना वायरस पर हुए लॉक डाउन की शर्तों का उल्लंधन करते हुए अपनी किराना की दुकान पर प्रतिबंधित सिगरेट,बीड़ी,तम्बाकू व पान मसाला को मूल कीमत से अधिक कीमत पर चोरी छिपे बेचते हुए पकड़ा।छापेमारी में दुकान के  गोदाम से 13 बोरी माल  जिसकी कीमत लगभग एक लाख छियालीस हजार एक सौ अड़तालीस रुपये का पकड़ा गया।जिसे 188 के तहत धारा 269/270/271/भा द वि व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम व 03 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: