Translate

Tuesday, April 28, 2020

ग्राम पंचायत में जांच के दौरान उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां


डलमऊ,रायबरेली।। विकासखंड दीन शाह गौरा की ग्राम पंचायत सूरजपुर बनापार में सोमवार को खंड विकास अधिकारी हरीश चंद्र गुप्ता एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनुराग पांडे एक ग्रामीण द्वारा की गई शिकायत की जांच करने पहुंचे थे किंतु गांव पहुंचे खंड विकास अधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें बिना लोगों की भीड़ जमा कर ली वह यह भूल गए कि इस समय वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते लोगों में सामाजिक दूरी आवश्यक है किंतु जांच में मशगूल कर्मचारी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भी भूल गए बताते चलें कि ग्राम पंचायत में एक युवक के द्वारा ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग खड़ंजा में मनमानी की शिकायत की गई थी जिसकी जांच करने सोमवार को खंड विकास अधिकारी दीन शाह गौरा एवं प्रमुख प्रतिनिधि अनुराग पांडे के साथ कई लोग पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि के पहुंचने के कारण वहां भारी भीड़ जमा हो गई। यदि इसी तरह जिम्मेदार लोगों द्वारा ही सामाजिक दूरी का ख्याल रखा नहीं जाएगा तो केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा महामारी के विरुद्ध चलाया गया अभियान विफल साबित होगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: