Translate

Tuesday, April 28, 2020

घर घर जाकर स्वयंसेवको द्वारा तैयार 150 मास्क लोगो को वितरित किये गए


महराजगंज,रायबरेली।। लक्ष्य फाउंडेशन  द्वारा मदद ए अवाम कार्यक़म के तहत  क्षेत्र के पूरे अवस्थी व शाहपुर  गांव में  पूर्व एनवाईवी आदर्श अवस्थी ने घर घर जाकर स्वयंसेवको द्वारा तैयार 150  मास्क लोगो को वितरित किये एवं लोगो से संपूर्ण लाकडाउन का कड़ाई से पालन करने  के अलावा  चेहरे पर मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की अपील की है, और कहा कि, कोरोना महामारी से भारत सरकार व प्रदेश सरकार काफी प्रभावी ढंग से मुकाबला कर रही है। सरकार द्वारा संपूर्ण लॉक डाउन लागू किए जाने के पीछे मुख्य उद्देश्य भारत के एक एक आदमी के जीवन की रक्षा करना है। हम लोगों का कर्तव्य है कि, सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत प्रशासन के कदम से कदम मिलाकर काम करें। ऐसा कोई आचरण ना करें जिससे कोरोना महामारी के फैलने का खतरा बढ़े।आपको बता दें कि, उन्होंने लाकडाउन को कोरोना के बचाव का सबसे सशक्त माध्यम बताया हूए लोगों से बार-बार साबुन से हाथों को धोने व घर के आस-पास साफ सफाई रखने की अपील भी की है। वहीं उन्होंने गुमावा चौकी व बॉर्डर पर तैनात पुलिस कर्मियों को मास्क भेंट कर उनका अभिवादन किया, उसके उपरांत उन्होंने कहा कि, लक्ष्य संस्था सदैव समाज सेवा के लिए तत्पर रही है। लक्ष्य रसोई द्वारा बाराबंकी के हैदरगढ़ में पिछले एक महीनों से प्रतिदिन 350  जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर पीयूष मिश्रा, लवकुश, सरवन, शशांक आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: